पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर सकता है। परिणाम जारी होने के साथ ही सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते यानी 31 मार्च तक आने की उम्मीद है।
हालांकि अभी 10वीं के रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से सामने नहीं आई है. कक्षा 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
वहीं बीते शनिवार को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस साल कक्षा 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.21 रहा है.
Be First to Comment