पटना: होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में होली के बाद बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन होली स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं। रेलवे ने अपील की है कि टिकट बुकिंग से पहले कृपया सीटों की उपलब्धता की स्थिति सुनिश्चित कर लें।
गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 26 मार्च को टू एसी में 43, 3एसी में 225, थ्री इकोनॉमी में 134 सीटें उपलब्ध हैं। इसी ट्रेन में दो अप्रैल को को टूएसी में 52, 3 थ्री में 297, थ्री एसी इकोनॉमी में 153 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 3 एसी इकोनॉमी में 123 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल में 31 मार्च को फर्स्ट एसी में 10, टू एसी में 30, 3ई में 462 सीटें उपलब्ध हैं।
गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेपशल में 31 मार्च को टू एसी में 15, थ्रीएसी में 53 सीटें हैं। स्लीपर में 310 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 05 अप्रैल को 2एसी में 91, 3एसी में 171 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में 27 मार्च को 2एसी में 42 सीटें उपलब्ध हैं।
गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल में 30 मार्च को और 06 मार्च को सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सागरिका (कोटा) स्पेशल में 26 मार्च को कंफर्म टिकट उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी स्पेशल में 26 मार्च को टू एसी में 32, 3एसी में 209 सीटें एवं स्लीपर में 109 सीटें उपलब्ध हैं।
इसके अलावा गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा स्पेशल में 28 मार्च, 30मार्चह्व, दो अप्रैल, ह्लचार अप्रैल ह्लऔर 06 अप्रैल को सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 08856 बरौनी-टाटा स्पेशल में 27 मार्च और तीन अप्रैल को सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को सीटें उपलब्ध हैं।
Be First to Comment