Press "Enter" to skip to content

पशुपति पारस की एनडीए से नाराजगी पर बोले विजय कुमार सिन्हा, “ऐसी कोई बात नहीं है”

पटना: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एनडीए से नाराज चल रहे हैं।  पशुपति पारस ने फैसला लिया है कि पार्टी के वर्तमान सांसद अपनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पशुपति पारस की नाराजगी के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सब कुछ देख रहे हैं।

Vijay Sinha said on Nitish joining NDA Every decision of BJP high command  welcomed for welfare of Bihar - बिहार के हित में BJP हाईकमान के हर फैसले का  स्वागत, नीतीश के

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो पीएम मोदी के विकास के साथ हैं। राष्ट्रवाद के साथ हैं। निश्चित तौर पर वह कहीं से भी एनडीए गठबंधन से नाराज नहीं हो सकते हैं. भाजपा की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टी में बैठक चल रही है. जिला प्रभारी से लेकर हमारे विधायक और पार्टी के जितने बड़े नेता हैं सब एक साथ बैठकर लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि आज भी इसको लेकर बैठक होनी है. जितनी भी बैठक अभी चल रही है सब लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के साथ बैठक कर ही रणनीति तय करती है. एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. विभागों का बंटवारा भी मुख्यमंत्री करेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *