पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का आज यानी शनिवार (16 मार्च) को आधिकारिक ऐलान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, देश के मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से आज (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इस बीच देश में कितने चरणों में चुनाव हो सकता है इसको लेकर अहम अटकलें लगाई जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में 6-7 चरण में चुनाव हो सकता है. तो वहीं झारखंड में 3-4 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 तो वहीं झारखंड में 14 सीटें हैं. पिछली बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराए गए थे और हर चरण में बिहार में मतदान हुए थे. वहीं झारखंड के कई निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं, ऐसे में केवल 14 लोकसभा सीट होने के बाद भी यहां चार चरणों में मतदान करवाए गए थे. जबकि 2014 में झारखंड में 3 फेस में चुनाव हुए थे। अगर चुनाव आयोग पुराने ट्रेंड को बरकरार रखता है तो इस बार भी झारखंड में 3-4 चार चरणों में वोट डाले जा सकते हैं।
वहीं बिहार राज्य का भूगोल ही कुछ ऐसा है कि एक या दो चरण में यहां लोकसभा चुनाव नहीं कराए जा सकते. कुछ जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि वहां पैरामिलिट्री फोर्स की अधिकाधिक तैनाती करनी पड़ती है. इसलिए बिहार में ज्यादा से ज्यादा चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होती है. 2019 की बात करें तो बिहार में हर चरण में वोटिंग हुई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस बार भी पुरानी व्यवस्था के हिसाब से ही चुनाव कराए जा सकते हैं।
Be First to Comment