Press "Enter" to skip to content

बिहार विधान परिषद चुनाव: सीएम नीतीश, राबड़ी देवी सहित 11 निर्विरोध निर्वाचित

पटना: बिहार में राज्यसभा की तरह विधान परिषद के चुनाव में भी मतदान की नौबत नहीं बनी है। सभी 11 अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। विधान परिषद में 11 सीटें रिक्त थी। जिसमें राजग के छह और महागठबंधन के पांच अभ्यर्थियों के अलावा कोई 12वां दावेदार नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके बाद सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद अपने सहयोगियों के साथ सदन पहुंचे हैं।

rabri devi elected as the leader of opposition in bihar legislative council  | Bihar Politics: राबड़ी देवी होंगी बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष,  विधानसभा में तेजस्वी निभा रहे ...

वहीं,राजग की ओर से भाजपा के तीन अभ्यर्थियों मंगल पांडये, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता को विधान परिषद भेजा गया। जबकि जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खालिद अनवर व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि महागठबंधन के तरफ से राबड़ी देवी के अलावा राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले से शशि यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *