सुरंगमा कला केंद्र में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव भजन एवं भक्ति गीतों का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद कला केंद्र की निदेशिका डॉ० पुष्पा प्रसाद ने श्रोताओं का स्वागत किया।
जिसके बाद निर्देशन में प्रशिक्षू छात्र-छात्राओं ने शिव भजन प्रस्तुत किया । इसके बाद राग मालकोश में ध्रुपद “आदि शंभू स्वरूप मुनीवर”, “ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय” एवं “खेले मसाने में होरी दिगंबर खेले मसाने में होरी ” के साथ माहौल को शिव मय बनाया।
शिव आरती के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । इस शुभ अवसर पर कलाकारों में डॉ० सोनी, कंचन कुमारी, चंचल कुमारी, रोशनी कुमारी, निश्चल गुप्ता एवं हर्ष ने भाग लिया। वादक कलाकारों में ऑरगन पर डॉ० सिद्धी शंकर मिश्रा, तबले पर हिमांचल कुमार मिश्रा और हारमोनियम पर मुन्ना मिश्रा ने संगत किया।
Be First to Comment