Press "Enter" to skip to content

बिहार के 4 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का किया गया तबादला

पटना:  बिहार के 4 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी, हर किशोर राय को वैशाली का एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को अरवल का एसपी बनाया गया है। जबकि डॉ. इनामुल हक मेंगनू को किशनगंज एसपी के पद से हटाकर गृह रक्षावाहिनी पटना का समादेष्टा के पद पर नियुक्ति दी है।

UP 11 IPS Officers Transferred Pawan Kumar SP Anti Narcotics Task Force And  Jaunpur SP Ajay Sahni Removed | MLC चुनाव के बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक  फेरबदल, कई IPS अफसरों के तबादले

वहीं कार्तिकेय के. शर्मा बी-सैप, पटना को सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। विद्या सागर को अरवल एसपी के पद से हटाकर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, सागर कुमार को खगड़िया एसपी के पद से हटाकर किशनगंज का एसपी और काम्या मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक (सीआईडी ) को दरभंगा का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *