Press "Enter" to skip to content

“लाल यादव राजनीतिक जोकर, तेजस्वी यादव सबसे बड़े नौटंकीबाज”: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

पटना: पटना में महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव के पीएम मोदी पर किए गए हमले पर अब भाजपा की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है। भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लाल यादव जोकर है और तेजस्वी यादव सबसे बड़े नौटंकीबाज।

Prime minister modi lalu yadav jan vishwas rally india alliance | जनविश्वास  रैली में पीएम मोदी पर क्या बोल गए लालू यादव? | TV9 Bharatvarsh

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘लालू प्रसाद राजनीतिक जोकर हैं। जिस पीएम को दुनिया के सभी देशों में सम्मान दिया जा रहा है, उनके खिलाफ की गई टिप्पणी कहीं से भी जायज नहीं है। क्या यह राजनीतिक भाषा है। प्रधानमंत्री को तुम-ताम से संबोधित करना राजनीतिक भाषा कतई नहीं हो सकती है। वो कौन होते हैं किसी के धर्म और जाति का सर्टिफिकेट बनाने वाले? इन लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति से तथा माई समीकरण का नाम लेकर लोगों के बीच उन्माद पैदा किया।

This is rally to betray public trust BJP attack on the grand gathering of  Lalu Yadav Rahul Gandhi Tejashwi Akhilesh Yadav in Jan Vishwas Rally - यह  जनविश्वास घात रैली है; लालू,

वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बात इनके पुत्र की करें तो वो इनसे भी बड़ा नौटंकीबाज है। नेता बनने की कोशिश में अभिनेता की तरह नौटंकी करते हैं। लेकिन मालूम होना चाहिए कि अभिनेता बनने के लिए भी बहुत तप और साधना की जरूरत होती है।

सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद सजायाफ्ता लोग हैं। इन्होंने कभी सनातन का सम्मान नही किया। जिस सनातन को देश के पीएम ने गौरवान्वित किया, विपक्षी गठबंधन के नेता उन्हें अमर्यादित तरीके से संबोधन कर रहे हैं। यह दुखद है।

आपको बता दें कि , लालू यादव ने जन विश्वास महारैली में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होने कहा था कि पहले यह बताएं कि अपने परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है। इसके साथ ही लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं। क्योंकि हिंदू परिवार में जब किसी सदस्य का निधन होता है तो बाल-दाढ़ी का मुंडन कराता है। लेकिन नरेंद्र मोदी की मां जब मृ’त हुई तो बाल भी नहीं मुड़वाया।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *