Press "Enter" to skip to content

बिहार के इन जिलों में 2 से 4 मार्च तक बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पटना: बिहार में ठंड का मौसम खत्म हो गया है। 29 फरवरी शीत ऋतु का आखिरी दिन था। फरवरी में बारिश की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बार सामान्य से 29 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। जनवरी में लोग ठंड की वजह से परेशान थे। आज मार्च महीने पहले दिन है और इस महीने मौसम बदलाव हो सकत है। मार्च की शुरुआत प्री मॉनसून के रूप में हो रही है. गौरतलब है कि मार्च से मई के बीच समय को प्री मानसून मौसम माना जाता है। इस दौरान तापमान में वृद्धि होती है।

Weather Alert: 2 मार्च को कई राज्‍यों में होगी बारिश, जानिये प्रभावित होने  वालों शहरों के नाम - Weather Alert: Thunderstorms and rain likely in many  cities of country on 2 March,

मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, 3 मार्च को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। 4 मार्च से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद और अरवल में बारिश हो सकती है. 5 मार्च के बाद से ही मौसम साफ होगा।

मौसम विभाग ने 2 मार्च को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में मेघगर्जन और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट किया है।

इसके अलावा 3 मार्च को बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, पटना, जहानाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में मेघगर्जन के साथ व्रजपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *