लालू के बाद अब उनके करीबी भी ईडी की रडार पर हैं। ईडी की टीम ने मंगलवार को अवैध बालू कारोबार से जुड़े मामले में आरजेडी विधायक किरण यादव के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। भोजपुर के अवाला पटना में भी किरण देवी के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
इससे पहले सीबीआई की टीम भोजपुर स्थित आरजेडी विधायक किरण यादव के घर पहुंची थी और समन सौंपा था। मंगलवार के सुबह सवेरे ईडी की टीम आरजेडी विधायक किरण यादव के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवासपर पहुंची और छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही साथ ईडी की टीम पटना में भी विधायक के आवास पर छापेमारी कर रही है।
पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में मरछिया देवी अपार्टमेंट में आरजेडी विधायक किरण यादव के फ्लैट पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह अपार्टमेंट लालू प्रसाद की मां मरछिया देवी के नाम पर है, जिसमें आरजेडी विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव ने तीन फ्लैट खरीद रखे हैं। ED की टीम ताला तोड़कर आवास के अंदर घुसी है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की टीम मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 403 में छापेमारी कर रही है। इस फ्लैट में ED ने पहले भी छापेमारी कर चुकी है और आज एक बार फिर ED की टीम पहुंच फ्लैट के अंदर जांच कर रही है। बता दें कि विधायक के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और लालू परिवार के करीबी कहे जाते हैं।
इससे पहले बीते महीने यानी जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। कहा जाता है कि अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं और बालू के कारोबार से ही पटना में उन्होंने काफी संपत्ति बनायी है। आरोपों के अनुसार, लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में देने की बात चर्चे में रही है। अब इसी क्रम में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई कर रही है।
Be First to Comment