Press "Enter" to skip to content

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम का मिजाज अचानकर बदल गया है। कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि यह परिसंचरण पूर्व की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रफ रेखा बिहार और झारखंड तक फैली हुई है। इसके कारण ही उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर तेज बवाएं चल रही हैं। ऐसी स्थिति फिलहाल दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

Bihar Weather forecast today Yellow alert thunderstorm in 19 districts rain  possibility in few areas - Bihar Weather: 19 जिलों में आज वज्रपात का येलो  अलर्ट, यहां बारिश की संभावना; देखें बिहार

ताजा मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों से आगे बढ़कर यह बारिश उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में हो रही है। 22 और 23 फरवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है। इसके बाद इन दोनों राज्यों में शीतकालीन बारिश में कमी आएगी।

बिहार में भी मैदानी इलाकों की तुलना में तलहटी में ज्यादा बारिश होगी। मोतिहारी, मधुबनी, सीतामढी, रक्सौल, सुपौल, चंपारण, बेगुसराय, सरैया और गया में बारिश की संभावना है। राजधानी पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुरपुर, अररिया, कटिहार और किशनगंज में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 फरवरी से मौसम की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *