Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR में 16 से 29 सितंबर तक विटामिन-ए , राष्ट्रीय कृमि मु’क्ति एवं सघन द’स्त नियं’त्रण पखवाड़ा एक अभि’यान के रूप में मनेगा 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरपुर द्वारा 16 सितंबर से 29 सितंबर तक विटामिन -ए कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एवं सघन द’स्त नियंत्रण पखवाड़ा एक अभि’यान के रूप में चलाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उक्त तीनों कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्दे’श दिए गए।

विटामिन-ए कार्यक्रम

कोविड-19 महामा’री को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पो’षण स्तर में सु’धार लाने हेतु तथा रोग प्रतिरो’धक क्ष’मता विकसित करने हेतु 16 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 तक विटामिन- ए की खु’राक पि’लाई जाएगी। इस हेतु जिला प्रखंड एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिवि’धियों का क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि कार्यक्रम की सफलता को शत-प्रतिशत सुनि’श्चित किया जा सके।

इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन- ए सिरप पि’लाने हेतु आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके पूर्व अभि’यान के सात दिन पहले आशा द्वारा तिथि वार अपना माइक्रो प्लान बनाकर संबंधित एएन’एम को दिया जाएगा ताकि इसका संधा’रण प्रखंड स्तर पर हो सके।प्रत्येक आशा कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन- ए सिरप की खु’राक गृह भ्र’मण कर पिलाना सुनि’श्चित करेंगी परंतु यह ध्यान रखा जाएगा कि यदि बच्चे को पिछले 4 माह में विटामिन- ए की खु’राक पि’लाई गई है तो उस बच्चे को विटामिन ए की खु’राक ना दी जाए।

गृह भ्र’मण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा मास्क/ग्लब्स का उपयोग किया जाएगा। बच्चों को दवा पिलाने से पहले आशा द्वारा साबुन से अपने हाथों को धो’या जाएगा और कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही आशा को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यदि बच्चे को स’र्दी, खां’सी बु’खार का कोई ल’क्षण है तो उसे स्वा’स्थ्य जां’च हेतु नजदीकी स्वा’स्थ्य केंद्र भेजे। कोविड-19 कंटे’नमेंट जोन में उक्त गति’विधि का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही उन क्षेत्रों में यह अभि’यान चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम

उक्त कार्यक्रम का आयोजन भी 16 से 29 सितंबर 2020 तक किया जाएगा जिसमें जिले के सभी ल’क्षित बच्चे जिनका उम्र 1 से 19 वर्ष तक का हो, तो आशा कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर कृमि नाशक एल्बें’डाजोल की द’वा अपने समक्ष खिलवाना सुनिश्चित करेंगी। इस अभि’यान के आयोजन के क्रम में आईसीडीएस,शिक्षा विभाग पंचा’यती राज एवं जीविका के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। उक्त गति’विधि के दौरान कोविड-19 हेतु जारी किए गए प्रोटोकॉल या दिशानिर्देश जैसे सामा’जिक दू’री, मास्क, ग्लब्स इत्यादि से संबंधित दिशा निर्दे’शों का पालन करना अनिवार्य होगा।

सघन द’स्त नियंत्रण पखवाड़ा

उक्त पखवाड़े का आयोजन भी 16 सितंबर से 29 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से जिला में सघन द’स्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। सघन द’स्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान अंतर अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा डाय’रिया की रो’कथाम के उपा’यो, डाय’रिया होने पर ओआर’एस, जिंक के प्रयोग उचित पो’षण तथा समुचित इला’ज के पहलुओ पर क्रियान्वयन किया जाना है। इसमें समस्त 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शामिल होंगे या 5 वर्ष की उम्र तक के समस्त बच्चे जो पखवाड़े के दौरान द’स्त रो’ग से ग्र’सित हो।

वैसे उप केंद्र जहां एएन’एम ना हो, स’फाई की कमी वाले स्थानों पर निवास करने वाली जनसंख्या /क्षेत्र, शहरी झु’ग्गी -झो’पड़ी, कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, बा’ढ़ प्रभावित क्षेत्र, ईट- भट्ठा वाले क्षेत्र, अना’थालय तथा ऐसा चि’न्हित जहां दो तीन वर्ष पूर्व द’स्त के मामले अधिक संख्या में पाए गए हो, इस अभि’यान का प्राथ’मिकता वाला क्षेत्र होगा।पखवाड़े में 5 वर्ष तक के रो’गग्र’स्त बच्चों को ओआर’एस घोल और जिंक की द’वाई के प्रति लोगों को जाग’रूक करने के साथ उप’चार भी किया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर सघन जागरू’कता विभिन्न गतिवि’धियों के द्वारा की जाएगी। उक्त रो’ग के फै’लने का प्रमुख वजह दू’षित पेयजल, शौचा’लय का अभा’व तथा कुपो’षण भी है। उक्त पखवाड़े के तहत आशा अपने क्षेत्र के 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों की लाइन लि’स्ट तैयार करते हुए सभी घरों में ओआर’एस वितरण करेंगी।

जिलाधिकारी ने निर्दे’श दिया कि सभी गतिवि’धियां 16 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी, उन गतिवि’धियों के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित जारी प्रोटोकॉल या दिशा-निर्दे’श जैसे सामा’जिक दू’री, मास्क /ग्लब्स का उपयोग संबंधित दिशा निर्दे’शों का पा’लन अनि’वार्य रूप से करना सुनि’श्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्दे’श दिया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रभावी रणनी’ति बनावे एवं शीघ्र ही माइक्रो प्ला’न बनाकर प्रस्तुत किया जाए।

इसके सफल क्रियान्वयन हेतु उन्मु’खीकरण, प्रशि’क्षण, प्रचार -प्रसार एवं सघन सामाजिक जाग’रूकता गतिवि’धियां कराई जाए तथा जिला स्तर पर उन गतिवि’धियों का सतत अनुश्र’वण किया जाए। बैठक में सिविल स’र्जन मुजफ्फरपुर, डीपीएम, आईसीडीएस डीपीओ, डीपीआरओ कमल सिंह, एसीएमओ, जिला प्रतिर’क्षण पदाधिकारी, के’यर और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *