Press "Enter" to skip to content

ब्रांडेड कंपनियों को बिहार में कचरे से बने ट्रॉली बैग देंगे टक्कर, कीमत तीन गुना होगी कम

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अब कचरे से ट्रॉली बैग बनेगा। ब्रांडेड कंपनियों की तुलना में इसकी कीमत तीन गुना कम होगी। अप्रैल से बियाडा में कई तरह के ट्रॉली बैग बनने की संभावना है। स्टार्टअप पॉलिसी के तहत खरीक प्रखंड के तेलघी निवासी नंदीकेश ट्रॉली बैग की यूनिट बियाडा में स्थापित करेंगे। इसके लिए उन्हें जल्द ही एक करोड़ रुपये भी सरकार से मिलेगा। भागलपुर समेत आसपास के जिलों से कचरे की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बात हो चुकी है। रॉ-मटेरियल के लिए सारी सुविधा अपने क्षेत्र में उपलब्ध हैं। रुपये मिलते ही मशीन व यूनिट सेटअप हो जायेगी। नंदीकेश ने बताया कि कचरा को गलाकर पहले दाना तैयार किया जायेगा। उसके बाद फाइबर की सीट बनेगी। यहां फिलहाल प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रॉली बैग बनाए जाएंगे।

इस शहर में नहीं ले जा सकते पहिये वाले बैग, सरकार ने लगाया प्रतिबंध – TV9  Bharatvarsh

युवा उद्यमी ने बताया कि बाजार में बिक रहे ब्रांडेड कंपनियों की तुलना में भागलपुर में तैयार ट्रॉली बैग काफी सस्ता होगा। अगर किसी की कीमत तीन हजार रुपये बाजार में है तो यहां बैग एक हजार तक में मिल जाएगी। इसकी क्वालिटी भी काफी बेहतर होगी। उम्मीद है कि बाजार में ट्रॉली बैग ग्राहकों को खूब पसंद आयेगा। यह कई रंगों में उपलब्ध होगा।

ट्रॉली बैग की यूनिट खुलने के बाद यहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्यमी ने बताया कि बैग उद्योग में यहां काफी संभावना है। कई प्रतिभाशाली युवक उनके संपर्क में हैं, जिन्हें यूनिट में रोजगार दिया जायेगा। उनको अच्छी सैलरी भी दी जाएगी। इसमें मार्केटिंग के लिए कई युवाओं को रखा जायेगा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि नंदीकेश उभरता हुआ उद्यमी है। यूनिट जल्द लगे, इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *