Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्री का पदभार संभाला, नए वित्तीय वर्ष के बजट पर रखा विशेष फोकस

पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वरीय अधिकारियों के साथ बैठक-संवाद कर वे विभागीय कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने वित्त विभाग का पदभार संभाला, बोले- बिहार का विकास  करना ही होगा हमारा प्रमुख मुद्दा - samrat chaudhary took charge of finance  department-mobile

नए वित्तीय वर्ष के बजट पर उनका विशेष फोकस रहा। जनता के साथ राजकोष के अनुकूल बजट को उन्होंने अभी प्राथमिकता का काम बताया और संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है। बजट में राज्य की हिस्सेदारी कम है।
बिहार में 9वीं बार नीतीशे सरकार, पढ़ें- दोनों डिप्टी CM समेत 8 मंत्रियों की  पूरी प्रोफाइल - bihar nitish kumar again chief minister vijay sinha samrat  chaudhary Deputy CM full profile of

केंद्रीय करों से राज्य को मिलने वाली राशि पर निर्भरता अधिक है। गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता में है। अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी भी पूरी है। बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा। उल्लेखनीय है कि सम्राट को वित्त सहित अभी दस विभागों का दायित्व मिला हुआ है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *