Press "Enter" to skip to content

बिहार में इंटर की परीक्षा में दोस्त ने दोस्त को दिया धोखा, आंसर नहीं बताने पर बाथरूम में किया बंद

बिहार के राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली रेशमी नाम की लड़की ने. इस लड़की ने अपनी दोस्त से एग्जाम सेंटर में जब मदद मांगी और सामने से कोई हेल्प नहीं मिली, तो उसने दोस्त को बाथरुम में बंद कर दिया।

CBSE 10th, 12th Board Exam: CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट  जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम | Zee Business Hindi

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऋचा नाम की ये लड़की पटना में बारहवीं की परीक्षा देने आई थी।  सेंटर के अंदर तक सब कुछ ठीक था। लेकिन अंदर उसकी एक दोस्त ने जब उससे एक सवाल का जवाब पूछा तो टीचर्स के डर से ऋचा ने उसे जवाब नहीं बताया। इस बात से गुस्साई दोस्त ने ऋचा को बाथरुम में बंद कर दिया और उसका एडमिट कार्ड भी छीन लिया। अब ऋचा अपने एडमिट कार्ड के बिना बाकी के परीक्षा में ना बैठ पाने के डर से परेशान है।

वीडियो के मुताबिक, ऋचा पटना में अपने सेंटर पहुंचकर परीक्षा दे रही थी. उसकी क्लासमेट रेशमी, उसके ठीक पीछे बैठी हुई थी. साथ पढ़ते हुए दोनों की दोस्ती हो गई थी. इस दौरान रेशमी ने ऋचा से एक सवाल का जवाब पूछा। जब ऋचा ने नहीं बताया तो रेशमी गुस्से से भर गई और बदला लेने का इन्तजार करने लगी।

इसके थोड़ी देर बाद ऋचा टीचर से अनुमति लेकर बाथरुम गई। उसके पीछे से रेशमी भी वहां पहुंच गई. उसने ऋचा को बाथरुम में बंद कर दिया और उसका एडमिट कार्ड भी छीन लिया. सेंटर के बाहर रोती ऋचा पर जब लोगों की नजर पड़ी, तब उससे इसकी वजह पूछी गई। ऋचा ने रोते हुए सारा मामला बता दिया. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ऋचा को उसका एडमिट कार्ड वापस मिला या नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसी दोस्त से बचकर रहने की बात लिखी. वहीं कई ने लिखा कि और मत करो दोस्त की मदद।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *