पटना: फरवरी के महीने में बिहार के लोगों को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लोगों को कड़ाके की सर्दी के बाद अब राहत मिलेगी। इसके अलावा अब लोगों को कोहरे से भी राहत मिल सकती हैं। लेकिन इस दौरान बिहार के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ आज से फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसका प्रभाव आप को आने वाले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा। इस समय आप को कोहरे से राहत मिल सकती हैं, लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जब जब सूरज दक्षिण में चला जाता है तो उत्तरी गोलार्ध में सूर्य से पृथ्वी की दूरी बढ़ जाती है, इस वजह से धूप का असर कम हो जाता है. इस दौरान उत्तरी गोलार्ध के तमाम हिस्सों जैसे यूरोपियन देश, मध्य पूर्वी एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तर भारत के पर्वतीय भागों में बर्फ गिरती है. जिस वजह से ठंड बढ़ जाती है. इस हिस्सों की ही सर्द हवा बिहार में आती है, जिस वजह से यहां सर्दी बढ़ती है।
Be First to Comment