Press "Enter" to skip to content

एनडीए में सीट बंटवारे से पहले विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सीट पर ठोका दावा

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की सियासत ने बड़ा उलट फिर देखा महागठबंधन और लालू यादव से दूरी बनाकर निकलकर नीतीश कुमार और उनकी पूरी पार्टी जेडीयू बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल हो गई। बिहार की 40 सीटों पर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का मसला अभी फाइनल नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सीट पर अपना दावा ठोक दिया है। आत्मविश्वास से लबरेज गोपाल मंडल ने कहा है कि टिकटवा तो मेरे पॉकेट में है। 3 लाख से जीतेंगे उन्होंने कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर भी निशाना साधा है।

bihar seat sharing discussion begins in nda ahead of lok sabha elections  2024 | बिहार में NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तलाशने की पहल शुरू, किसे  मिल सकती है कितनी सीटें?

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग से पहले गोपाल मंडल ने बड़ा दावा ठोका है। उन्होंने कहा है कि भागलपुर सीट का टिकट तो मेरा पॉकेट में है, चुनाव लड़ेंगे और 3 लाख वोटो से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हम यह ऐलान कर देते हैं, आप लोग नोट कर लीजिए। कहा कि भागलपुर संसदीय क्षेत्र में जोड़ घटाव गुणा भाग की राजनीति  जितनी मेरी तगड़ी है उतना किसी का नहीं है। किसी और नेता को तो भागलपुर का कोई ज्ञान ही नहीं है।

गोपाल मंडल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए वजूद पर सवाल उठा दिया। कहा कि राहुल गांधी सीमांचल में टहल रहे हैं। टहलने से कोई काम होता है। जितना मन है उतना एक्सरसाइज कर लीजिए लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान लेते तो नजारा कुछ और होता। कांग्रेस का वजूद समाप्त हो गया। गोपाल मंडल ने कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि पैसा बांटकर चुनाव जीत जाते हैं। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। जदयू विधायक ने इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी गलत बयान की थी। कहा था कि इ खरगे फरगे कौन है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *