पटना: नौकरी के बदले जमीन केस में मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान 65 से ज्यादा सवाल किए। पूछताछ खत्म होने के बाद जब तेजस्वी प्रवर्तन निदेशालय के पटना स्थित कार्यालय से निकले तो राजद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली। इसका अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलवार को जब तेजस्वी यादव का काफिला जैसे ही ईडी जोनल कार्यालय में पूछताछ के पहुंचा, उनके साथ ही पार्टी नेताओं और समर्थकों का हुजूम भी जमा हो गया। अंदर जाने के बाद ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी का सिलसिला जारी रहा। बीच में कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह भी थोड़ा कम हुआ, लेकिन देर शाम को तेजस्वी यादव के निकलते समय फिर से वही जमघट पूरे उत्साह के साथ लग गया। हालांकि पार्टी के नेता कार्यालय के सामने मौजूद दादीजी मंदिर के प्रांगण में कुर्सी लगाकर देर शाम तक जमे रहे। कुछ नेताओं का जमघट कार्यालय के बगल वाले भवन में भी लगा रहा। कुछ समर्थक इनके लिए समोसा, रसगुल्ला और बोतलबंद पानी लाने में जुटे रहे। कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर नेता और कार्यकर्ता कौतूहलवश इधर-उधर पूछते दिखे, अब कितनी देर और है, कब निकलेंगे हमारे नेता। पूछताछ कब खत्म होगी।
Be First to Comment