मुजफ्फरपुर: लोक शिक्षा समिति के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सचिव मुकेश नंदन के अवकाश प्राप्त करने पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नए प्रदेश सचिव के रूप में रामलाल सिंह को अपना पद भार सौंपते हुए मुकेश नंदन ने कहा कि संगठनात्मक कार्यों में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को अपने परिवार की चिंता छोड़ समाज और संगठन की चिंता करने पड़ती है। इन विपरीत परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं को संगठनभाव धैर्य धारण करना पड़ता है। इसमें समस्या का समाधान स्वतः हो जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार राम ने एकात्मता मंत्र से किया। अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय विभाग निरीक्षक मुजफ्फरपुर, ललित कुमार राय ने कराया। कार्यक्रम का संचालन सिवान के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने करते हुए कहा कि मुकेश नंदन जीवनव्रती कार्यकर्ता थे। इस अवसर पर नकुल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय सचिव, विद्या भारती, बिहार , अमरचंद , बालमुकुंद , राम कुमार, जटाशंकर लाभ, कार्यालय प्रमुख,बीएड कॉलेज प्रभारी प्राचार्य राजेश वर्मा, बीएड कॉलेज सचिव डॉ ललित किशोर, विश्व बिहारी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, मुजफ्फरपुर, धारणिकांत पांडे, जिला निरीक्षक सीतामढ़ी, एवं दरभंगा विभाग , कृष्ण कुमार प्रसाद जिला निरीक्षक बेगूसराय विभाग, डॉ सत्यनारायण गुप्त सदस्य लोक शिक्षा समिति बिहार, अजय कुमार गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, तारण राय उपाध्यक्ष लोक शिक्षा समिति, राम कुमार केसरी संरक्षक ने अपना उद्गार व्यक्त किया।
आभार ज्ञापन लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार ने नए प्रदेश सचिव रामलाल सिंह को प्रदेश सचिव बनने पर शुभकामनाएं दी एवं मुकेश नंदन को उनके पारिवारिक एवं चिरंजीवी होने का संदेश दिया और कहा कि मुझे इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस अवसर पर नए प्रदेश सचिव के रूप में रामलाल सिंह ने अपना दायित्व ग्रहण करते हुए कहा कि संपूर्ण देश राम मय है और इस विशेष अवसर पर मुकेश से प्राप्त अनुभव लेकर पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और लोक शिक्षा समिति को ऊंचाई प्रदान करूंगा।
Be First to Comment