MUMBAI : लॉ’क डाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मज’दूरों और अस’हाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये और उन्होंने कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक लौ’टने में मद’द की. वे अपने इस सफर पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक आंकड़ा शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से मा’फी भी मांगी है.
https://twitter.com/SonuSood/status/1296296793278382081?s=20
उन्होंने लिखा,’ 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. ये आज के हे’ल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रि’क्वेस्ट मुझे रोज मद’द के आते हैं. एक इंसान होने के तौर पर ये असं’भव है कि आप हर किसी तक पहुंच पायें. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं. मुझे मा’फ करें अगर मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाया हूं तो.’
एक यूजर ने लिखा,’ मैने एक बात ठान ली है मै किसी की मूवी देखूं न देखूं पर सोनू सूद की मूवी जरूर देखूंगा,भले ही मूवी देखने भी न जा पाऊँ पर टिकट जरूर खरीदूंगा मुझे पता है मेरा पैसा बर्बा’द नही जाएगा वो किसी गरीब की म’दद के लिए लगेगा और वो गरीब की थोड़ी दु’आ मुझे भी लगेगी,सच मे सोनू भाई तुम महान हो.’
https://twitter.com/SonuSood/status/1296099629956599808?s=20
बता दें कि लॉकडाउन के बाद शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में सोनू सूद नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कपिल की टीम के साथ ज’मकर मस्ती थी और प्रवासी मजदूरों के साथ बिताए कई अनुभ’वों को सा’झा किया था. इस दौरान सोनू सूद ने खु’लासा किया था कि वह चर्चित कॉमिक्स में सुपरहीरो नागराज के रूप में नजर आ चुके हैं.
शो के दौरान सोनू सूद ने अपनी पूरी टीम से मिलवाया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने लॉ’क डाउन के दौरान प्रवासी मज’दूरों को उनके घर पहुंचाया. इस दौरान वीडियो कॉल के जरिये प्रवासी मज’दूरों और स्टूडेंट्स ने उनका धन्यवाद किया. जिसे सुनकर सोनू सूद बेहद भा’वुक हो गये. हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सूद मज’दूरों की बात सुनकर भा’वुक होते दिखे थे. इसके बाद सोनू इस वीकेंड डांस रियेलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में भी दिखे थे.
Be First to Comment