पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चैंकाया। एक तरफ वे वित्त मंत्री को लेकर राजभवन चले गए और दूसरी तरफ उनके एक एमएलसी खालिद अनवर राहुल गांधी की यात्रा में नीतीश कुमार के शामिल होने की खबरों का खंडन कर रहे थे।
बताया जाता है कि राजभवन जाने का उनका कार्यक्रम अचानक तय हुआ. इससे पहले वे राज्यपाल के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म जयंती समारोह में मौजूद थे. राजभवन में उनकी राज्यपाल से 40 मिनट तक मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि बजट सत्र को लेकर वे राज्यपाल से चर्चा करने गए थे, लेकिन इस मुलाकात के बहाने राजनीतिक मकसद से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
नीतीश कुमार के राजभवन जाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने दावा किया था कि सीएम नीतीश कुमार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने वाले हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार में 30 जनवरी को पहुंचने वाली है। कांग्रेस ने दावा किया था कि नीतीश कुमार राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करने वाले हैं. जेडीयू नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने कांग्रेस के इस दावे का खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि जब कांग्रेस ने अभी तक औपचारिक आमंत्रण दिया ही नहीं है तो किस आधार पर वे दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Be First to Comment