Press "Enter" to skip to content

बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर, 26 जनवरी तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक के लिए कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है. पटना का आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. जिसकी वजह से ठंड से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Bihar Weather Updates: Bihar Shivering Due To Severe Cold, Cold Wave Alert  Issued, Jiradoi Coldest In Last 24 Hours | Bihar Weather Updates: कड़ाके की  ठंड से कांप रहा बिहार, शीतलहर का

बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि यह ठंड आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। वहीं, कई डॉक्टर्स ने भी लोगों को सर्दी के समय में बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकले, तो बेहतर होगा।

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कोहरे के साथ भीषण कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। बाकि के जिलों में भी शीत लहर का प्रकोप रहेगा. फॉरबीसगंज, कैमूर, बांका और बक्सर में भीषण सर्दी पड़ रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *