बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक के लिए कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है. पटना का आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. जिसकी वजह से ठंड से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि यह ठंड आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। वहीं, कई डॉक्टर्स ने भी लोगों को सर्दी के समय में बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकले, तो बेहतर होगा।
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कोहरे के साथ भीषण कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। बाकि के जिलों में भी शीत लहर का प्रकोप रहेगा. फॉरबीसगंज, कैमूर, बांका और बक्सर में भीषण सर्दी पड़ रही है।
Be First to Comment