हिंदी फिल्म का एक फेमस गाना है रूठे रूठे पिया मनाऊं कैसे। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में यह गाना प्रासंगिक बताया जा रहा है। बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ने इसी गाने की तर्ज पर कहा है- “रूठे रूठे चचा मनाऊं कैसे?” यह कहकर उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच पिछले दिनों हुई मुलाकात पर कटाक्ष किया है।
इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा गर्म है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह मसला हल हो जाए। किसके खाते में कितनी सीट जाए, इस पर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान की खबरें भी आ रही हैं। इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर भी कुछ क्लियर नहीं हो रहा। पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की अटकलें भी सियासी गलियारे में गूंज रही हैं। विपक्षी बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में कोई बड़ा पद नहीं मिलने से नाराज हैं। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कर नीतीश कुमार को मनाने के लिए तेजस्वी यादव 2 दिन पहले सीएम आवास गए थे। गिरिराज सिंह ने इस मुलाकात पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार नाराज हैं और तेजस्वी यादव उन्हें मनाने में लगे हैं। इसी मकसद से गुरुवार को डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री आवास गए थे। इस मुलाकात पर व्यंग्य करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के मन मे इन दिनों एक गाना चल रहा है, रूठे रूठे चाचा मनाऊं कैसे। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जब तक नीतीश कुमार संयोजक नहीं बन जाते हैं तब तक रूठे रहेंगे। तेजस्वी यादव चाहे लाख मनाने की कोशिश करें लेकिन जब तक यह पद नहीं मिलेगा तब तक नीतीश कुमार मानने वाले नहीं हैं।
उधर जेडीयू नेताओं ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को किसी पद की लालसा नहीं है। प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर बेवजह भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने कभी इसके लिए कोई क्लेम नहीं किया। इस पद के लिए कोई एडवर्टाइजमेंट या वैकेंसी निकला है क्या? मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के निर्माता हैं और यह पद संयोजक से बहुत ऊपर है। मंत्री संजय झा ने भी यही बात दोहराई कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को एक करना चाहते हैं। वह संयोजक अथवा प्रधानमंत्री कैंडिडेट के दावेदार नहीं हैं।
Be First to Comment