Press "Enter" to skip to content

राजनीतिक गलियारे में इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग की चर्चा पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन ..

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए बनी इंडिया गठबधंन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। चौथी बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई थी। इस बीच राजनीतिक गलियारे में इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग होने की खबरें सामने आई रही हैं, जिसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है। सब लोगों से बात होने के बाद तारीख तय होगी। मीटिंग कब होगी कैसे होगी यह अभी क्लियर नहीं है।

डेडलाइन बीतने के बाद INDIA गठबंधन में कहां तक पहुंची सीट शेयरिंग की बात?  लेफ्ट ने बताया - india alliance seat sharing lok sabha chunav 2024 left  parties congress ncp supriya sule

वहीं ईडी की ओर से हो रही कार्रवाई पर प्रतिक्रया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह तो पहली बार है नहीं, ना पहली बार है और ना ही अंतिम बार है। जब तक चुनाव चलता रहेगा तब तक ये होता रहेगा। हम तो पहले ही कह चुके हैं। जो भी जांच एजेंसियां हैं, सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं। बार-बार सफाई देना और कमेंट करना ठीक नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि जब तक हाउस में बिल पेश नहीं किया जाता है तो क्या कहा जा सकता है। कई बार होता है कि गुब्बारे की तरह किसी चीज को छोड़ दिया जाता है, उसी पर बयानबाजी होती है और होता कुछ नहीं है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *