Press "Enter" to skip to content

नए साल के साथ सियासी बयानबाजी तेज, ‘राजद कोई पार्टी नहीं, एक व्यक्ति का गैंग है’: सम्राट चौधरी

पटना: बिहार में नए साल के साथ सियासी बयानबाजी का दौर और तेज हो चला है। एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वहीं उस पर सियासत पर भी चरम पर है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नववर्ष पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप पर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने आरजेडी को पार्टी न बताकर एक व्यक्ति का गैंग बताया है।

नीतीश ने खुद को कहा चंदन और लालू को भुजंग! - nitish kumar refers to lalu  yadav as snake during twitter session - AajTak

सम्राट चौधरी ने कहा राजद कोई पार्टी तो है नहीं, एक व्यक्ति का गैंग है। गैंग चलने दीजिए जनता सब हिसाब कर देगी। बिहार में अपराधी के प्रतीक कौन है लालू प्रसाद, गुंडों के प्रतीक कौन है लालू प्रसाद, भ्रष्टाचार के प्रतीक कौन है, लालू प्रसाद। ये कोई पार्टी नहीं है।चौधरी ने कहा कि  इंडी गठबंधन के लोगों ने सनातन का विरोध किया तो 5 में से 3 राज्य में साफ हो गए। आगे भी देश की जनता उनको राजनीतिक तौर पर पूरी तरह साफ कर देगी।

वहीं बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर भी सम्राट चौधरी ने हमला बोला। और कहा कि राम तो आ गए, अब इनको क्या है। जिस परिवार में सिर्फ अपने लिए जीने की बात होती हो, उससे उम्मीद क्या की जा सकती है। दरअसल तेज प्रताप ने कहा था कि जिस दिन केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा। उस दिन भगवान राम घर आएंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग श्रीराम को मानने वाले लोग हैं, मैं तो भगवान राम का वंशज हूं। प्रधानमंत्री मोदी देश में लंबे इतंजार के बाद भगवान राम मंदिर को स्थापित करने का काम कर रहे हैं। अगर सनातन नहीं होता, तो देश और दुनिया कैसे खड़ी होती। आज हम जहां भी रहते हैं सबको मिलाकर चलते हैं। लेकिन दूसरे धर्मों में ऐसा नहीं मिलेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *