पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपनी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। पार्टी की कमान संभालते ही नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपनी पहली बैठक पार्टी के सांसदों की बुलाई है. आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) को वो दिल्ली में अपने आवास में सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश भर के जेडीयू की राज्य इकाइयों को भी तैयारी के साथ बैठक के लिए बुलाया है। वे सभी राज्य इकाइयों से वन टू वन मिलेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति सेट करने वाले हैं।
उधर ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पार्टी कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बक्सर में तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में खूब पटाखे फोड़े. उन्होंने ललन सिंह के इस्तीफा देने और नीतीश कुमार के अध्यक्ष चुने जाने का स्वागत किया है. उनका कहना था कि ये नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का पहला कदम है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सही उम्मीदवार हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार आज पटना लौटने वाले हैं. कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की है.
Be First to Comment