Press "Enter" to skip to content

कोहरे की वजह से ट्रेन और विमान सेवाएं लाचार, 15 से 17 घंटे चल रही लेट

पटना: बिहार में कोहरे से ट्रेन और विमान सेवाएं लाचार हैं। नई दिल्ली से तीन से चार घंटे देर से खुलने वाली ट्रेनें रास्ते में कोहरे में फंसकर 15 से 17 घंटे लेट हो जा रही है। बुधवार की शाम नई दिल्ली तेजस राजधानी तीन घंटे 35 मिनट की देरी से खुली थी। नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने में ही ट्रेन सवा 13 घंटे की देरी से पहुंची। पटना आते आते यह ट्रेन लगभग 15 घंटे लेट हो गई। रास्ते में इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी परोसी गई। शाम साढ़े छह बजे यह ट्रेन बिहिया स्टेशन पर पहुंची थी। रात सवा सात बजे पटना जंक्शन आ सकी इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Think Before Travel Bihar: Flights Canceled Due To Fog, Trains Running Late  Or Getting Cancelled - Amar Ujala Hindi News Live - तीन-चार दिन फ्लाइट भी  टालें:पटना में 12 चक्कर लगा रात

इधर पटना जंक्शन और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री दिन रात ट्रेनों के इंतजार में रहे। गुरुवार की शाम राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली तेजस राजधानी को शुक्रवार की सुबह छह बजे तक के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। अन्य लेटलतीफ ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति साढ़े 14 घंटे, मगध एक्सप्रेस 16 घंटे, विक्रमशिला साढ़े 15 घंटे की देरी से पटना पहुंची। अन्य ट्रेनों में हटिया पटना 8.45 मिनट, श्रमजीवी दो घंटे 25 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े सात घंटे, इंदौर पटना पौने चार घंटे की देरी से पटना पहुंची।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *