Press "Enter" to skip to content

ललन सिंह के इस्तीफे से पहले जदयू के नए लुक वाले पोस्टर में सिर्फ दिखे नीतीश कुमार

पटना: जेडीयू की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार पटना से दिल्ली रवाना हो गए। इससे पहले उन्होने जदयू की इस बैठक को सामान्य बताया। वहीं बैठक से पहले ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर की चर्चा अब तक जारी है। बैठक से पहले दिल्ली के जेडीयू कार्यालय पर नीतीश ने नए लुक वाले पोस्टर लगे है। जिसमें सिर्फ नीतीश कुमार हैं। और स्लोगन लिखा है प्रदेश ने पहचाना अब देश भी पहचानेगा। इस पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार की फोटो लगी है। ललन सिंह समेत किसी भी पार्टी नेता का फोटो पोस्टर में नहीं है।

Bihar Politics: नीतीश को कबूल नहीं है ललन की लालू से दोस्ती, खुद संभालेंगे  JDU की कमान! जानिए 'सुशासन बाबू' का सियासी प्लान - Bharat Express Hindi

आपको बताते जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर इस बात ती चर्चा तेज हो गई थी। बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। इस बात की चर्चा चल रही है कि ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिया जा सकता है। उनकी राजद सुप्रीमो लालू यादव नजदीकियां बढ़ रही है। जिससे नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं। लेकिन इन सभी अफवाहों को पहले नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने सिरे से खारिज किया, ललन सिंह खुद इन चर्चाओं को बेबुनियाद बताया। और अब तेजस्वी यादव ने भी इन सभी अफवाहों को बेकार की बातें बताया है।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हर पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होती है। कार्यकारिणी होती है। हम लोगों की पार्टी आरजेडी का भी दिल्ली में खुला अधिवेशन हुआ था। वैसे ही जेडीयू की बैठक हो रही है। ऐसे में लोगों को तूल देना है तो दें, ये सब फालतू की बातें है। और महागठबंधन सरकार की कामयाबी को ढंकने के लिए ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। दो दिन की खुशी न्यूज चलाने का क्या मतलब है।

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सामान्य मीटिंग बताया और कहा कि ये हर साल एक बार पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होती है। ये परंपरा है, और इसमें कुछ भी खास नहीं है। दरअसल माना जाता है कि जब भी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है तो कुछ न कुछ बड़ा परिवर्तन होता है। ऐसे में देखना होगा कि दो दिवसीय जदयू की बैठक से क्या कुछ बड़ा निकलकर सामने आता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *