Press "Enter" to skip to content

बिहार के कॉलेजों में 75 फीसदी हाजिरी नहीं होने पर नाम काटने का निर्देश जारी

पटना: बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अब तीन दिन लगातार नहीं आने वाले विद्यार्थी का नाम काट दिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.रेखा कुमारी ने इसका आदेश बीआरएबीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों को दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्यों को हर हाल में कक्षा में छात्रों की उपस्थिति अधिक से अधिक बनाए रखने का निर्देश दिया है। निदेशक ने चार वर्षीय स्नातक के अलावा पुराने बैच के छात्रों के लिए भी यह निर्देश लागू करने को कहा है।

Now 75 Percent attendance will not enough if you are missing for three  consecutive days your name will be removed from the college - अब 75% हाजिरी  से नहीं चलेगा काम, लगातार

आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया कॉलेज नहीं आने वाली 30 से अधिक छात्राओं के नाम काटे गए हैं। वहीं, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि आदेश का पालन किया जाएगा। इससे पहले भी कई छात्रों के नाम काटे गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्यों को नाम काटने से पहले विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से उनके मोबाइल पर शोकॉज भेजने का निर्देश दिया है। शोकॉज अभिभावक को भी जाएगा। इसके जवाब के बाद उनका नाम काटा जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए पूरी तरह सख्ती बरती जाए। कॉलेजों के बाद पीजी विभागों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाना है। चार वर्षीय स्नातक में पहले एक महीने में 75 फीसदी हाजिरी नहीं होने पर नाम काटने का निर्देश था, लेकिन उच्च शिक्षा निदेशालय ने सख्ती बरतते हुए तीन दिन लगातार अनुपस्थिति पर ही नाम काटने का निर्देश दिया है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *