Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की बैठक से एक दिन पहले पहुंचेंगे दिल्ली

पटना: जेडीयू के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंच जाएंगे। शुक्रवार 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हैं। इसके अलावा नीतीश को INDIA गठबंधन का संयोजक न बनाए जाने से जेडीयू नेताओं की नाराजगी के बीच INDIA गठबंधन के अन्य दलों की भी इस बैठक पर नजर है। जेडीयू की महा-मीटिंग में कई अहम फैसले हो सकते हैं।

Opposition alliance INDIA mumbai meeting LOGO will be released Confusion  persists over the name of the coordinator - India TV Hindi

जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की बैठक से एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की मीटिंग से पहले गुरुवार को जेडीयू पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। अब नीतीश कुमार की एक दिन पहले दिल्ली जाकर जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करने की रणनीति के संकेतों को लेकर कई तरह की चर्चा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *