Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा 2014 में किया था लेकिन दिया “जीरो”: ललन सिंह

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा 2014 में किया था लेकिन दिया ‘जीरो’।” बेरोजगारी आज देश में बहुत बड़ी समस्या है। देश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है।

Prime Minister Narendra Modi 18 जून को करेंगे वडोदरा का दौरा, सुरक्षा  कारणों से रद्द किया रोड शो - Prime Minister Narendra Modi to visit Vadodara  Gujarat roadshow cancelled ntc - AajTak

इन्हीं स्थितियों में महागठबंधन सरकार बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से  2 लाख शिक्षकों से अधिक की नियुक्ति करवा रही है। इसके अलावा, प्रति वर्ष इसी तरह से नियुक्तियां की जाएंगी। पूरे प्रदेश सहित हमारे संसदीय क्षेत्र मुंगेर के अनेक युवकों-युवतियों ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

इससे पहले रविवार को ललन सिंह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की भूमिका बेहद अहम होगी। एनडीए से अलग होने के बाद उनका एकमात्र लक्ष्य सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना था और इसमें वे सफल रहे हैं। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं। वे तो इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं। ललन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा खड़गे का नाम प्रस्तावित करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अंतिम निर्णय तो नहीं हुआ। पहले हम भाजपा मुक्त देश तो कर लें, फिर पीएम का नाम तय कर लेंगे। इस समय हमारा ध्यान सीटों के बंटवारे पर है। तीन सप्ताह में हम सीटों को लेकर निर्णय ले लेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे पर कोई परेशानी नहीं है। अधिकतर सीटों पर सहमति है। जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां ड्राइविंग सीट पर उसे रहना चाहिए। जहां क्षेत्रीय दल ताकतवर हैं वहां कांग्रेस को उनका नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *