मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर स्थित ललित विलास भवन में जनहितैषीता बिहार रक्तदान समूह संस्था-संस्कृति मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ।रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
संयोजक प्रिंशु मोदी ने बताया कि संस्था निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। कार्यक्रम में डॉ. साकेत शुभम का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर मेधा सिसका, प्रीति अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, पूजा वारोलिया, गौतम केजरीवाल आदि थे।
Be First to Comment