Press "Enter" to skip to content

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे भागलपुर

भागलपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंच रहे है. आज वो स्वयं सेवक नीरज शुक्ला के आवास पर ठहरेंगे। 22 दिसम्बर को सुबह 10 बजे सुबह मोहन भागवत महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचेंगे।  यहां वे 6 घंटे ठहरेंगे. पहले वो आश्रम के आचार्य श्री हरिनंदन बाबा का कुशल क्षेम जानेंगे साधु संतों से मुखातिब होंगे और भोजन करेंगे।

2 दिवसीय भागलपुर दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत - Tarun Mitra

भोजन में वो भागलपुर के कतरनी चावल का स्वाद भी चखेंगे. इसके साथ ही प्रस्थान करने के दौरान महर्षि मेंहीं एक विचार फिल्म का ट्रेलर का लोकार्पण करेंगे. उनके आगमन को लेकर आश्रम के व्यवस्थापक, जिला और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. उनके सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम भी भागलपुर पहुंच गई है. सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने आश्रम का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही जहां-जहां वो जाएंगे, इसको लेकर वहां पर बलों की तैनाती का आदेश दिया.

उनके आने जाने के रूट और कार्यक्रम स्थल पर 53 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. दंगा नियंत्रण बल, स्थानीय पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही आश्रम के पीछे गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं उनके आगमन को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट है. मोहन भागवत को कट्टरपंथियों से खतरा बताया जा रहा है. इसको लेकर चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।

 

इस वर्ष मोहन भागवत का दूसरा भागलपुर दौरा है. बीते 10 फरवरी को वो यहां पहुंचे थे. गुरु निवास का लोकार्पण किया था. महर्षि मेंहीं एक विचार फिल्म का लुकआउट जारी किया था. इस दौरान वो आचार्य हरिनंदन बाबा से प्रभावित हुए थे. उनसे पुनः आने का वादा भी किया था.

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *