Press "Enter" to skip to content

दलाई लामा ने महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

गया: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार प्रवास में है। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने  शनिवार को महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में प्रार्थना की.इससे पहले वे कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बत मोनेस्ट्री से बैटरी चालित ई-रिक्शा से मंदिर पहुंचे थे।

Dalai Lama offers prayer at Mahabodhi temple | World News - Hindustan Times

Buddhist religious leader Dalai Lama reached Mahabodhi temple by e-rickshaw  offered prayers in sanctum sanctorum | ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे  बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, गर्भगृह में की ...

उन्होंने महाबोधि मंदिर में पहुंच कर सबसे पहले भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे भी पूजा-अर्चना की और ध्यान लगाया. इस दौरान धर्मगुरु की एक झलक पाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर और मंदिर परिसर के बाहर एकत्रित थे.धर्मगुरु ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.इससे पहले तिब्बत मोनेस्ट्री के बाहर सड़क के दोनों ओर उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारथी. धर्मगुरु के दर्शन होने के बाद श्रद्धालु खुश हो गए।

दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे, गर्भगृह में पूजा-अर्चना - India TV Hindi

दलाई लामा सुबह बैटरी चालित ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए। साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.बौद्ध धर्म गुरु ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विश्व शांति को लेकर पूजा अर्चना की।

His Holiness the Dalai Lama Makes a Pilgrimage… | The 14th Dalai Lama

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के महाबोधि मंदिर जाने के दौरान सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गए थे. इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस तैनात थी. उनकी सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था रखी गई है. दलाई लामा के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आम श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.उल्लेखनीय है कि धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को बोधगया पहुंचे हैं.उनके करीब एक महीना बोधगया प्रवास करने की संभावना है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *