पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। स्कूलों के साथ साथ राज्य के कॉलेजों में भी शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शिक्षा विभाग कोशिश में लगी है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में मानदेय के आधार पर प्रोफेसर और लेक्चरर रखने की योजना बनाई है। बिहार के कॉलेजों में पढ़ाने के लिए अब एजेंसी के जरिए प्रोफेसर और लेक्चरर लिए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी कुलपतियों को पत्र भेजा है।
दरअसल, राज्य के सभी विश्वविद्यालय में अब निजी एजेंसियां प्रोफेसर और लेक्चरर उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने चार एजेंसियां तय की है। विश्वविद्यालय में खाली सीटों पर दो वर्षों के लिए मानदेय के आधार पर बहाली होगी। शिक्षा विभाग ने राज्य के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाने का हवाला दिया है। राज्य के शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इससे संबंधित पत्र भेजा है।
Be First to Comment