पटना: जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू इन दिनों पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी कर रहे हैं। पहले पीएम मोदी की तारीफ की। और अब संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीओके पर दिए बयान के समर्थन में उतर आए हैं। जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने गुरुवार को पार्टी लाइन से अलग लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की सराहना की जिसमें उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने महत्वपूर्ण समय पर जम्मू-कश्मीर पर कुछ निर्णय लेने में गलती की थी।
जब आजादी के बाद कश्मीर बहुत गंभीर स्थिति में था। पिंटू ने कहा कि शाह ने जम्मू कश्मीर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के कुछ फैसलों को सही बताया था। जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जन्म हुआ। पिंटू ने कहा कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर पर नेहरू के फैसले को लेकर शाह के रुख को मंजूरी नहीं दी। पिंटू के इन बयानों से उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गईं। संभावना जताई जा रही है कि वो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
वहीं शाह ने कहा था कि जब भारतीय सेना तीन महीने के भीतर पूरे कश्मीर पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार थी, तब नेहरू ने युद्धविराम का आदेश देकर बड़ी भूल की थी। उनके निर्णय ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक विवादास्पद समस्या पैदा कर दी क्योंकि नेहरू के एक निर्णय के कारण क्षेत्र को खाली नहीं किया जा सका जो एक भूल थी।
Be First to Comment