पटना: धुंध और कोहरे का असर विमान और रेल सेवाओं पर पड़ने लगा है। पटना की ट्रेनें पौने आठ घंटे और विमान सात घंटे तक विलंब रहे। विमानों की लेट-लतीफी को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हंगामा भी हुआ। पिछले पांच दिनों से विमानों की हो रही भारी लेट-लतीफी से एयरपोर्ट पर हर दिन हंगामे की स्थिति बन रही है।
स्पाइस जेट का मुंबई से पटना आने वाला विमान सात घंटे की देरी से पटना पहुंचा और नौ घंटे की देरी से मुंबई के लिए रवाना हुआ। इस विमान के यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें विमान के रिशेड्यूल करने की सूचना मिली।
कोहरे की वजह से पटना की ट्रेनें लाचार होने लगी हैं। सोमवार को पटना की आठ ट्रेनें अधिकतम पौने आठ घंटे की देरी से चलीं। ट्रेनों की लेटलतीफी से इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
Be First to Comment