Press "Enter" to skip to content

आज कान्हा की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाएंगे पीएम मोदी, जानें कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को मथुरा जाएंगे। मथुरा पहुंचने के बाद पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान भी जा सकते हैं। ब्रज रज उत्सव मीरा बाई के 525वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे। जहां वे मीरा बाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।

मथुरा के हर कोने में बसे हैं श्री कृष्ण, यहां आने पर जरूर घूमें ये 5 मंदिर  - UP Tak - shri krishna is situated in every corner of mathura must visit

दरअसल, मथुरा स्थित रेलवे मैदान में बीते 14 नवंबर से ही ब्रज रज उत्सव मीरा बाई का 525वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मथुरा पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी 3:40 बजे हेलीकॉप्टर से छावनी पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद वे ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जन्मोत्सव समारोह में डाक टिकट और 525 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने के बाद पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मीराबाई पर आधारित सांसद हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका भी देखेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरे मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *