Press "Enter" to skip to content

सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ पर कहीं ख़ुशी कहीं ग़म

सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्मदिल बेचाराडिज़िटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इस फ़ैसले से उनके कईप्रशंसक ख़ुश नहीं है. इनकी माँग है कि इस फ़िल्म को थिएटर में रिलीज किया जाना चाहिए.

फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को आएगी. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त विकास गुप्ता ने भी इन प्रशंसकों की मांग कासमर्थन किया है और फ़िल्म मेकर्स से गुज़ारिश की है कि वे सुशांत की फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के बारे में विचार करें.

विकास ने ट्वीट किया, “भारतदिल बेचाराको 70 एमएम पर्दे पर देखना चाहता है. फॉक्सस्टार हिंदी से गुज़ारिश है कि जब भीथिएटर खुलें, वे इस फ़िल्म को तब रिलीज़ करें.”

सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म को थिएटर में रिलीज़ करना प्रशंसकों का दिल तोड़ना होगा.”

इसी के साथ ही उन्होंने ReleaseDilBecharaINTheatre हैशटेग का इस्तेमाल किया.

दिल बेचारा एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है. फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं.

डिज़्नी हॉटस्टार ने रिलीज़ के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न है.

इस बीच, अभिनेता राजकुमार राव ने कहा है कि वो सुशांत की फिल्मदिल बेचाराको प्रोमोट करेंगे. राजकुमार ने अपने इंस्टाग्रामअकांउट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया. सुशांत की डेब्यू फिल्मकाय पो छेऔर बाद मेंराब्तामें उनके साथ काम कर चुकेराजकुमार ने पोस्टर को एक रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है.

जाने माने संगीतकार एआर रहमान ने भी फ़िल्म की रिलीज़ की ख़बर को सुशांत की विरासत का उत्सव कहा है.

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं और उन्होंने कुछ समय तकके लिए ही सही, लेकिन फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की मांग की है.

शिवम राणावत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम चाहते हैं कि ये फ़िल्म बड़ी स्क्रीन पर रिलीज़ हो !!!”ट्विटर पर भी कई लोगों ने फ़िल्म कोबड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की मांग की है.”

एक यूजर जतिन लखुवासिया ने ट्वीट किया, “ये सेलिब्रेटी सोशल मीडिया पर क्यों लिख रहे हैं कि दिल बेचारा उनकी आख़िरी फ़िल्मथी….बॉलीवुड माफ़िया के ख़िलाफ़ जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते तो क्यों झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं

सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या की है. लेकिन इसकीवजह अब तक सामने नहीं आई है. ये भी बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने से वह डिप्रेशन से लड़ रहे थे.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *