मुजफ्फरपुर में दीपावली को लेकर घर, दफ्तर, बाजार में हो रही विशेष साफ-सफाई व रंग-रोगन के कारण शहर में अन्य दिनों की अपेक्षा दोगुना कचरा निकल रहा है। पहले रोज औसतन 150 से 170 टन कचरा निकलता था। फिलहाल यह आंकड़ा 300 टन को पार कर गया है। नतीजतन कचरा उठाव में निगम के पसीने छूट रहे हैं।
74 टीपर, 38 ट्रैक्टर, 25 ई-रिक्शा समेत 150 से अधिक वाहनों से दिन-रात कूड़े का उठाव हो रहा है। इसमें जेसीबी से लेकर बॉबकट तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बावजूद विभिन्न इलाकों में जमा कचरे का ढेर खत्म नहीं हो रहा है। सड़कों पर बने डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा उठाव होने के एक-दो घंटे के अंदर ही वहां फिर कचरे का अंबार लग जा रहा है। नतीजतन एक ही दिन में एक-एक प्वाइंट पर तीन से चार बार कूड़ा उठाव किया जा रहा है। टीपर के साथ ही ई-रिक्शा के जरिए घर-घर से कचरा संग्रह का काम किया जा रहा है।
शहर की सफाई व्यवस्था की निगरानी निगम के चार सीनियर अफसर करेंगे। इनमें अपर नगर आयुक्त, दो उप नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर शामिल हैं। बीते 20 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 30 नवंबर तक चारों अधिकारी रोज चार वार्डों में सफाई व्यवस्था की निगरानी करते हुए सफाईकर्मियों के साथ फोटो खींच कर भेजेंगे। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड में सफाईकर्मी, ठेला, डस्टबिन व कच्चे-पक्के नालों की स्थिति के अलावा कूड़ा प्वाइंट की सफाई से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा महापर्व छठ को लेकर अपने क्षेत्रांतर्गत घाटों पर सफाई व विशेष तैयारी की निगरानी करते हुए प्रतिदिन उससे जुड़ी फोटो समर्पित करेंगे।
Be First to Comment