Press "Enter" to skip to content

धनतेरस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में बाजार गुलजार, खूब बरसा धन

मुजफ्फरपुर जिले में 10 नवंबर 2023 शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ जुटी रही। लोगों में खरीदारी का उत्साह देखते बन रहा था। वहीं इस वर्ष ऑटोमोबाइल्स, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तनों की बिक्री में जबर्दस्त उछाल रहा। इन्हीं सेक्टरों में सबसे ज्यादा पैसा बरसा है।

Diwali 2021 dhanteras shopping Muhurat Bihar Patna Muzaffarpur Gaya  Bhagalpur Jharkhand Ranchi Bokaro Dhanbad on deepawali - धनतेरस पर खरीदारी  के लिए बिहार के पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर झारखंड ...

बर्तन में पारंपरिक पीतल, तांबा, कांसा व फूल के बर्तनों पर लोगों ने अधिक पैसे खर्च किये। दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस में पूजा की थाली, घंटी, दीया, छठ के लिए पीतल का सूप और दउरा, लोटकी आदि की बिक्री ज्यादा हुई। इसके अलावा स्टील की थाली, कटोरे, बर्तन स्टैंड, जग, ग्लास आदि की बिक्री अधिक हुई। दुकानदारों ने बताया कि शहर में करीब 50 करोड़ से अधिक के बर्तन बिके हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *