Press "Enter" to skip to content

महापर्व छठ गीत “माई खातिर” रिलीज, ग्लोबल वर्ल्ड में बिहार के युवाओं की नई छवि प्रस्तुत करता यह गीत

लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर गायक भी छठ गीत रिलीज करने लगे हैं. इसी कड़ी में सीमेज पटना द्वारा छठ गीत “माई खातिर” रिलीज किया गया है। जिसमें संगीत नाटक अवार्ड से सम्मानित रंजना झा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस गाने में पुष्य मित्र और मोना झा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। सिमेज द्वारा महापर्व छठ को लेकर एक ऐसे गाने की प्रस्तुति की गई है जिसमें आधुनिकता और पाश्चात्य संस्कृति के आकर्षण के बीच ग्लोबल वर्ल्ड में बिहार के युवाओं की नई छवि प्रस्तुत करता है।

Bhojpuri chhath song - सीमेज पटना का छठ गीत "माई खातिर" रिलीज, ग्लोबल  वर्ल्ड में बिहार के युवाओं की नई छवि को दर्शाता यह गीत | Sharp Bharat

इस छठ गीत में एक कहानी भी साथ-साथ चलती है जो नए बिहार की छवि गढ़ती है. जिसके युवा आज ग्लोबल वर्ल्ड में अपने प्रदेश और परिवार का नाम तो रोशन कर ही रहे हैं, साथ ही अपनी माटी से भी उनका प्रेम कम नहीं है. इस गीत में एक ऐसे बेटे की कहानी है जो अपनी मां के लिए छठ करता है. उसकी मां बीमार रहती है बेटे की नौकरी हो जाए इसलिए मां ने जो मन्नत मांगी थी उसे भी उसका बेटा पूरा कर रहा होता है।

सिमेज के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल ने कहा कि छठ गीत माई खातिर को सिमेज पटना के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। इसके निर्देशक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में चर्चित फिल्मकार प्रतीक शर्मा हैं, जबकि राष्ट्रपति से सम्मानित शास्त्रीय संगीत और लोकगायिका रंजना झा ने इसे गाया है। गीतकार टीवी की मशहूर कलाकार अस्मिता शर्मा हैं इस गाने में पुष्य मित्र और मोना झा के अलावा आशीष मिश्रा और अभिषेक भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *