Press "Enter" to skip to content

बिहार: मध्य निषेध व उत्पाद विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार में मध्य निषेध व उत्पाद रजिस्ट्रेशन विभाग व बिहार फायर सर्विसेज में सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएसएससी की इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के परिणाम 20 सितंबर को जारी किए गए थे। एसआई मुख्य परीक्षा कुल 64 पदों के सापेक्ष पीईटी के लिए छह गुणा 384 अभ्यर्थी सफल हुए थे। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बीपीएसएससी एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 अक्टूबर 2023 को होगी।

1288 पुलिस दारोगा पदों पर नई बहाली जल्द-
राज्य में जल्द पुलिस दारोगा के 1288 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। गृह विभाग ने हाल में 1288 पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दी है। अब राज्य पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज देगा। इसके बाद आयोग के स्तर पर एसआई भर्ती का विज्ञापन जारी होगा।  गृह विभाग से आरक्षण रोस्टर स्वीकृति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 1288 पदों में से 13 खेलकूद कोटे से भरे जाएंगे। वहीं, 1288 में 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। एडीजी ने बताया कि अभी 21391 पदों पर सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *