पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल, आरएलजेडी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के उस बयान पर तंज कैसा है जिसमें जदयू नेता ने कहा था कि नीतीश कुमार सात जन्मों तक बीजेपी की ओर नहीं देखेंगे। कुशवाहा ने कहा है कि अब ललन सिंह नीतीश कुमार की गारंटी ले रहे हैं इसमें जरूर कोई चालबाजी है। उन्होंने ललन सिंह पर राजद नेता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से पटना लौटे उपेंद्र कुशवाहा इन दोनों तेवर में हैं। वह लगातार जेडीयू और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। जेडीयू से दो महत्वपूर्ण नेता अलग हुए तो कुशवाहा ने कहा की पार्टी में भगदड़ मचने वाली है। अब उन्होंने बीजेपी से नीतीश कुमार की करीबी के बहाने ललन सिंह पर निशाना साधा है। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई दूसरा नेता गारंटी दे रहा है। इससे लगता है कि जरूर कोई चालबाजी है।
नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा था कि सात जन्म तक वह बीजेपी के तरफ देखेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है कि नीतीश कुमार उनकी तरफ थूकेंगे भी नहीं। उन्होंने पूछा बीजेपी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है क्या। लालू नीतीश कुमार की लालू यादव के साथ कई बार हुई मुलाकात पर भी नलल सिंह ने वजह बताई। उन्होंने कहा कि ललन सिंह कागज पर जेडीयू के नेता है। असलियत में ललन सिंह वही बात बोलते हैं जो आरजेडी को अच्छा लगता है।
उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि ललन सिंह को इस बात की भी परवाह नहीं है कि नीतीश कुमार किस बात से दुखी हो जाते हैं। वह सिर्फ इतना ख्याल रखते हैं कि राजद के उनके आका कैसे खुश रहें। उन्होंने दावा किया कि जदयू का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा क्योंकि नीतीश कुमार का निर्णय आम जनता और जेडीयू के आम कार्यकर्ता को पसंद नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पहले वाले नेता नहीं रहे। उनकी स्थिति बहुत खराब है। गठबंधन की पार्टियों द्वारा की ओर से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसलिए काफी सहज है लेकिन, मन मार कर सब कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं। अमित शाह से मुलाताक पर बताया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत के लिए रणनीतिक चर्चा हुई।
Be First to Comment