Press "Enter" to skip to content

‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव वाला काम कर रहे हैं नीतीश कुमार’ सीएम पर रामकृपाल यादव का तंज

बिहार में चल रही सियासी सरगर्मी के बीच भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तगड़ा निशाना साधा है. रामकृपाल यादव का कहना है कि सीएम के पास न तो साइकिल ना मोटरसाइकिल, यहां तक कि रिक्शा भी नही बची. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब पैदल चलने लायक भी नहीं बचे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश जी अपने साथी के कंधे पर ही धड़ाम-धड़ाम गिर रहे हैं. उनको सहारा देने वाला भी कोई नहीं बचा. रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अब त्वमेव माता त्वमेव पिता वाला काम कर रहे हैं। दानापुर साइकिल वितरण समारोह में पहुंचे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए है कहा कि नीतीश जी खुद को सरेंडर कर चुके हैं. अब उनके पास कोई ताकत नहीं बची. रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि आज तक नीतीश जी दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर यहां तक पहुंचे हैं, अब वह कंधा भी छूट गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार नीतीश कुमार की नैया डूब जाएगी. उधर, आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. उनके कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं. आने वाले समय में नीतीश कुमार की पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू की स्थिति को लेकर सुशील मोदी जो कह रहे हैं वह बात सही है. नीतीश कुमार आप गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. जब से जेडीयू आरजेडी के नेतृत्व में चलने लगी, तब से उनकी पार्टी ही समाप्त हो गई है. आरजेडी के साथ न तो नीतीश कुमार की पार्टी का भविष्य है और न बिहार का।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *