Press "Enter" to skip to content

बिहार में अगले तीन साल में 18 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन

वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख और महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाइ) के विस्तार को मंजूरी दे दी है। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से पीएमयूवाइ लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी। सार्वजनिक तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें, तो उज्ज्वला योजना के तहत अगले तीन सालों में बिहार की लगभग 15-18 लाख से अधिक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा।

8 करोड़ महिलाओं को अगले तीन महीने तक मुफ्त मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें  डिटेल्स - Now get LPG Cylinders free for next 3 months under Pradhan Mantri  Ujjwala Yojana, Know how

मिली जानकारी के अनुसार सूबे में लगभग 86 फीसदी लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन पहुंच चुका है। सूत्रों की मानें, तो सूबे का आंकड़ा पेट्राेलियम मंत्रालय को भेजा जा चुका है। संभवत: अगले सप्ताह तक किस राज्य को कितना एलपीजी कनेक्शन मिलेगा, इस पर मुहर लग जायेगी। नये कनेक्शन में ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर इलाकों की महिलाओं को फोकस किया जायेगा।

उज्ज्वला योजना के तहत 2016 से लेकर वर्ष 2022-23 तक 107.35 लाख महिलाओं के बीच सूबे में तीनों सार्वजनिक कंपनियों के एलपीजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इनमें इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के 43.70 लाख, भारत पेट्रोलियम 28.86 लाख और एचपीसीएल के 34.79 लाख ग्राहक हैं। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बीच उज्ज्वला योजना के तहत एक भी एलपीजी कनेक्शन नहीं जारी किया गया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *