भागलपुर: दो नए रेल लाइन से भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. दो रेल लाइन का काम चल रहा है. जिसके बाद अब राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद बढ़ी है। भागलपुर से जमालपुर तीसरी रेलवे लाइन को तैयार किया जाना है. वहीं पीरपैंती से झारखंड के गोड्डा के बीच कुल 61 किलोमीटर तक नयी रेल लाइन बिछायी जानी है।
मालदा डिविजन अंतर्गत भागलपुर से जमालपुर रेलखंड में अब तीसरी रेल लाइन बिछेगी. मालदा डिविजन में यह पहला ऐसा रेलखंड होगा जहां तीसरी लाइन बिछेगी. अभी तक इस रेलखंड में दोहरी लाइन बिछी है. भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम एक सप्ताह पहले शुरू हो गया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे द्वारा नियुक्त एजेंसी राइटर्स द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है. दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर तीसरी लाइन बिछाने का काम होगा. इस्टर्न रेलवे भागलपुर के कंस्ट्रक्शन विभाग इस सर्वे कार्य को देख रही है।
भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के सर्वे का काम दिसंबर 2023 में पूरा हो जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर बनाया जायेगा. डीपीआर की जांच के बाद उसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा. बोर्ड से स्वीकृति के बाद इस योजना पर चयनित एजेंसी द्वारा काम शुरू हो जायेगा. तीसरी रेलवे लाइन बन जाने के बाद भागलपुर व जमालपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों को अब आउटर सिग्नल पर खड़ी रहने की जरूरत नहीं होगी. इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद भी जगी है. 53 किलोमीटर रेल लाइन बन जाने के बाद इसे आगे और बढ़ाने की संभावना है।
इस्टर्न रेलवे के उप मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि भागलपुर से जमालपुर रेलखंड में अब तीसरी रेलवे लाइन बिछेगी. भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
यह रेल परियोजना 1400 करोड़ की है. योजना के पूरे हो जाने के बाद विकास के द्वार खुल जायेंगे. साथ ही गोड्डा से पीरपैंती के बीच दूरी भी कम हो जायेगी. इस रेलखंड में बिजली से ट्रेन चलेगी. गोड्डा से महागामा के बीच दो स्टेशन होंगे. गोड्डा के बाद बटबलिया, पथरगामा व महागामा स्टेशन का निर्माण होगा. इस रेलखंड में बनने वाले सभी रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर से लेकर यात्रियों के बैठने की सुविधा के अलावा यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा होगी.
Be First to Comment