Press "Enter" to skip to content

बिहार में कोसी नदी को दूध और लड्डू का भोग, बाढ़ के प्रकोप के बीच गुहार लगा रहे ग्रामीण

बिहार: कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है। दरअसल, हर साल कोसी में आए उफान और बढ़ते जलस्तर की वजह से अनेकों इलाके जलमग्न हो जाते हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और पलायन के लिए ग्रामीण मजबूर हो जाते हैं. लेकिन लोगों की आस्था का ये नजारा आपको भी हैरान कर देगा जो कोसी क्षेत्र की हकीकत है. यहां लोग कोसी मैय्या की पूजा करते हैं। उन्हें भोग लगाते हैं. महिलाएं गीत गाती हैं और प्रकोप कम करने की गुहार लोग लगाते हैं।

Fear of flood, offered milk and laddus in the river | सुपौल में ग्रामीणों  ने की कोसी नदी की विशेष पुजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Dainik Bhaskar

कोसी नदी का बढ़ते व घटते जलस्तर को देख तटबंध के अंदर बसे लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. कोसी के उग्र रूप देख अब पीड़ितों द्वारा कोसी मैय्या की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है ताकि कोसी मैया शांत हो जाये. कोसी नदी में बढ़ते व घटते जलस्तर को देखकर भयभीत हुए लोगों के द्वारा कोसी मैय्या को दूध और लड्डू का भोग लगा कर अपने प्रकोप को कम करने के लिए पूजा अर्चना करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो दिन पहले बनाये गए इस वीडियो को ग्रामीणों सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अब नदी के जलस्तर में कमी भी देखी जा रही है।

 

 

दरअसल सुपौल जिले में कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी हर साल तबाही मचाती है. हर साल कोसी तटबंध के अंदर बसे हज़ारों की आबादी बाढ़ व कटाव से बर्बाद हो जाती है. इस साल भी कोसी के जलस्तर में अब तक दो बार काफी वृद्धि हुई. जिसके चलते कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ और कटाव की स्थिति बनी है. दर्जनों घर कोसी नदी के कटाव की जद में आकर नदी में विलीन हो गए. लिहाजा बाढ़ पीड़ित लोग इस बार भी कोसी मैय्या की पूजा अर्चना कर रहे है. ताकि जलस्तर में कमी होने से बाढ़ की तबाही से बच सके।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *