मुजप्फरपुर जिले में नगर निगम के नए भवन का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया गया। मंत्रोच्चार के बीच मेयर निर्मला साहू ने भवन की नींव में पहली ईंट रखी। फिर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अपर नगर आयुक्त नंदकिशोर चौधरी, व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अमित रंजन, राजीव पंकू, केपी पप्पू, अभिमन्यु चौहान, सुरभि शिखा, कन्हैया कुमार, उमाशंकर पासवान एवं अन्य सदस्यों ने ईंट डाली।
आईसीसीसी भवन से सटे निगम की जमीन पर नया भवन बनेगा। इसको लेकर टेंडर हो चुका है। एक साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। नए भवन में लिफ्ट से लेकर पार्किंग तक की सुविधा रहेगी। मेयर ने कहा कि नगर निगम को नए भवन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। वर्तमान कार्यालय भवन पुराना होने के साथ ही जर्जर हो चुका है। निगम मद से नए भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।इस बीच डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने शिलान्यास कार्यक्रम का बहिष्कार किया। डिप्टी मेयर के मुताबिक पहले जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाए भवन निर्माण किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। इसको लेकर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। इसपर सदस्य राजीव पंकू व उमाशंकर पासवान ने कहा कि डिप्टी मेयर को विकास से मतलब रहता तो जरुर कार्यक्रम में आती।
Be First to Comment