Press "Enter" to skip to content

पेशी पर कोर्ट नहीं पहुंचे आनंद मोहन, अब 12 सितंबर को सुनवाई, जानें मामला

मुजफ्फरपुर: पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह 27 साल पुराने एक मामले में पेशी पर अदालत नहीं पहुंचे। सजायाफ्ता कैदी के साथ मा’रपीट करने के मामले में मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी नंदनी की अदालत में सुनवाई थी। आनंद मोहन के पेश नहीं होने पर उनका बयान दर्ज नहीं हो सका। कोर्ट ने 12 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है।

Supreme court notice to Bihar government said present record on release of Anand  Mohan आनंद मोहन की बढ़ेगी टेंशन? SC ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, कहा-  रिहाई का रिकॉर्ड करें पेश -

आनंद मोहन के वकील मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद का बयान मंगलवार को दर्ज होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इससे पूर्व इस केस में गवाही बंद हो चुकी है। पूर्व में वकील ने कोर्ट के समक्ष केस बंद करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि आनंद मोहन बेकसूर हैं। इस केस में उनके अलावा पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, रामू ठाकुर, बबलू श्रीवास्तव और एक अज्ञात कैदी को भी आरो’पी बनाया गया था।

 

 

इनमें से रामू ठाकुर और बबलू श्रीवास्तव की मौ’त हो चुकी है। मुन्ना शुक्ला को कोर्ट बरी कर चुका है। पुलिस ने 1997 में 11 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की थी। 1996 में 10 अप्रैल को मिठनपुरा थाना में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के मर्चा निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने एफआईआर कराई थी। उसने आ’रोप लगाए थे कि आनंद मोहन समेत अन्य आरोपी जेल में रंग’दारी मांगते थे। इसका विरो’ध करने पर उनके साथ मा’रपीट की गई।
 

Share This Article
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *